अशोक का द्वादश शिलालेख क्या आदर्श प्रस्तुत करता है?

(A) धार्मिक उदारता का
(B) सभी संप्रदाओं के सार की वृद्धि का
(C) (A) तथा (B) दोनों का
(D) उपरोक्त में से किसी का नहीं

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]

Answer : (A) तथा (B) दोनों का

धर्म के प्रचारार्थ अशोक ने विभिन्न शिलाओं एवं स्तंभों के ऊपर उसके सिद्धांतों को उत्कीर्ण करवाया। ये लेख उसके साम्राज्य में प्रत्येक कोने में लगवाये गये थे। उसके दीर्घ शिलालेख 14 बातों का समूह है जो 8 भिन्न-भिन्न स्थानों से प्राप्त हुए हैं। अपने शिलालेख के 12वें लेख में अशोक कहता है कि सभी संप्रदाओं की वृद्धि हो क्योंकि सबका मूल संयम है। लोग अपने संप्रदाय की प्रशंसा एवं दूसरे संप्रदाय की निंदा न करें।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ashok Ka Dwadash Shilalekh Kya Adarsh Prastut Karta Hai