अरबी में आई लव यू को क्या कहते हैं?

(A) anti ǧamīlah ǧiddan
(B) ʾanta wasīmun ǧiddan
(C) ʾanā ʾuḥibbuka
(D) ʾanā muʿǧabun biki

Answer : ʾanā ʾuḥibbuka (أنا أحبك)

Explanation : अरबी भाषा में आई लव यू को ʾanā ʾuḥibbuka (أنا أحبك) कहते है। अरबी में 'I LOVE YOU' कहना सभी भाषाओं में समान है। लेकिन इसका उपयोग तभी करें जब आप सुनिश्चित हों और अपने साथी/दोस्त के लिए अपनी भावनाओं के बारे में ईमानदार हों।सामान्य रूप से आई लव यू का अर्थ 'प्रेम की भावना को व्यक्त करना' होता है। इसलिए जब हम किसी को I Love You बोलते है, इसका मतलब हुआ कि हम उससे प्रेम करते है। वैसे I Love You एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसमें भावानाऐं बसी हुई है।
अन्य भाषाओं में I LOVE YOU को कहते है–
आई लव यू को उड़िया में कहते है – मून तुमाको भाला पाए (Moon Tumakoo Bhala Paye)
आई लव यू को उर्दू में कहते है – मैं आप से प्यार करता हूं (Mai Aap Say Pyaar Karta Hoon)
आई लव यू को पंजाबी में कहते है – मैं तैनू प्यार करदा (Mai Taunu Pyar Karda)
आई लव यू को मराठी में कहते है – मी तुला प्रेम करतो (Ho Me Tula Prem Karto/Kartey)
आई लव यू को कन्नड़ में कहते है – नानू नीन्ना प्रीतिसुतैन (Naanu Ninnanu Preethisuthene)
हिन्दी में आई लव यू को क्या कहते हैं? – मुझे तुमसे प्यार है (Mujhe Tumse Pyaar Hai)
फारसी में आई लव यू को क्या कहते हैं? – दोसेत दरम (Doset Daram)
भोजपुरी में आई लव यू को क्या कहते हैं? – हम तोहरा से प्यार करीला (Ham Tahara Se Pyar Karila)
मैथली में आई लव यू को क्या कहते हैं? – होम आहा से प्यार करी छह (Hom Ahaan Sei Pyaar Karey chhi)
नेपाली में आई लव यू को क्या कहते हैं? – मा तिमलाई माया या फिर प्रेम गरछू (Ma Timlai Maya/Prem Garchu)
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Arbi Me I Love You Ko Kya Kehte Hain