Explanation : एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के कुल सदस्य देश 21 है। एपेक सदस्य देश हैं – ऑस्ट्रेलिया, अमरीका, कनाडा, मैक्सिको, जापान, चीन, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, ब्रुनेई, फिलीपींस, सिंगापुर, मलेशिया, थाइलैंड, पपुआ न्यूगिनी, न्यूजीलैंड, चिली, पेरू, रूस तथा वियतनाम। भारत को अभी इस संगठन का सदस्य नहीं बनाया गया है। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (Asia Pacific Economic Co-Operation – APEC), यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) तथा नाफ्टा (NAFTA) के बाद विश्व के एक बड़े व्यापारिक गुट के रूप में उभरा है। सिंगापुर में इसके सचिवालय की स्थापना की गई।
इसकी स्थापना नवंबर, 1989 में तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बॉब हॉक की पहल पर हुई थी। बॉब हॉक ने एपेक को 'विश्व मामलों में एशिया-प्रशांत की आवाज' (Voice the the Asia-Pacific in World Affairs) कहा था। हिमालय से एंडीज (Andes) तक व न्यूजीलैंड से कनाडा तक विस्तृत क्षेत्र में फैले विश्व की बड़ी व विस्तारोन्मुख अर्थव्यवस्थाओं वाले प्रमुख राष्ट्र इसके सदस्य हैं। एपेक राष्ट्रों की कुल संख्या विश्व जनसंख्या का लगभग 40% हैं। इन देशों का वैश्विक GDP में लगभग 57 प्रतिशत का एवं विश्व व्यापार में 47 प्रतिशत का योगदान है। इसकी स्थापना एशिया-प्रशांत देशों के मध्य क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, सहयोग, व्यापार तथा निवेश पर चर्चा करने के लिए किया गया है। इसका वार्षिक शिखर सम्मेलन सदस्य देशों में सम्पन्न होता हैं इसका प्रमुख लक्ष्य जिसे 'बोगोर लक्ष्य' कहा गया, एशिया-प्रशांत देशों के मध्य मुक्त एवं खुला व्यापार एवं निवेश है।
....अगला सवाल पढ़े