अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 2020

(A) दलवीर भंडारी
(B) अब्दुलकवी अहमद यूसुफ
(C) ज़्यू हनकिन
(D) पीटर टॉमका

international-court

Answer : अब्दुलकवी अहमद यूसुफ (Abdulqawi Ahmed Yusuf)

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अब्दुलकवी अहमद यूसुफ है। उन्होंने 6 फरवरी 2018 को मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला। सोमालिया के अब्दुलकवी अहमद यूसुफ पूर्व में 6 फरवरी 2009 से न्यायालय के सदस्य और 6 फरवरी 2015 से 5 फरवरी 2018 तक न्यायालय के उपाध्यक्ष रह चुके है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में 15 न्यायाधीशों की पीठ होती है, जिनमें से पांच न्यायाधीश हर तीन साल पर नौ वर्ष के लिए चुने जाते हैं।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Nyayalaya Ke Mukhy Nyayadhish