अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 मई
(B) 21 सितम्बर
(C) 20 नवम्बर
(D) 21 मई

Answer : 20 नवम्बर

अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस 20 नवम्बर को मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना 1954 में की गयी और इसकी परिकल्पना वि. के. कृष्णा मेनन ने दी थी। यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता, बच्चो के प्रति जागरूकता और बच्चो के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। नवम्बर 20, एक बेहद ही महत्वपूर्ण दिन के रूप में जाना जाता है क्योकि इस दिन संयुक्त राष्ट्र की जनरल असंबली ने 1959 में बाल अधिकारों को घोषित किया था। यह दिवस ओर भी महत्वपूर्ण बन जाता है क्योकि 1989 में संयुक्त राष्ट्र ने बाल अधिकारों पर हुए सम्मलेन के सुझावों को अपनाया। 1990 में, विश्व बाल अधिकार दिवस का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि समान दिन ही संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दोनों घोषणाओं को अपनाया था।

अपने बच्चों के सभी अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक बनाने के लिये बाल अधिकार की सुरक्षा के लिये राष्ट्रीय कमीशन के द्वारा 20 नवंबर को सालाना एक राष्ट्रीय सभा आयोजित की जाती है। इस तरह 20 नवंबर6 को पूरे विश्व में वैश्विक बाल दिवस (अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस) (Universal Children’s Day) अथवा ‘सार्वभौमिक बाल दिवस’ के रुप में भी मनाया जाता है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Bal Adhikar Diwas Kab Manaya Jata Hai