अंडे का खोल किसका बना होता है?

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(C) फॉस्फोरिक एसिड
(D) सोडियम क्लोराइड

egg

Answer : कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium Carbonate)

अंडे का खोल कैल्शियम कार्बोनेट का बना होता है। अंडे का खोल कड़ा होता है जिसका अधिकांश भाग खड़िया मिट्टी का होता है। यह खोल रध्रंमय होता है जिससे भीतर विकसित होने वाले जीव को वायु से आक्सीजन मिलता रहता है। बाहरी खोल सफेद, चित्तीदार या रंगीन होता है जिससे अंडा दूर से स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ता और अंडा खाने वाले जंतुओं से उसकी बहुत कुछ रक्षा हो जाती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ande Ka Khol Kiska Bana Hota Hai