अम्ल वर्षा क्यों होती है?

(A) बादल तक पहुंच कर ठंडे होने वाले अम्ल वाष्प के कारण
(B) वर्षा के जल और कार्बन डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के कारण
(C) बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप
(D) बिजली चमकने और बादल फटने के मध्य जल वाष्प और विद्युत आवेश के बीच प्रतिक्रिया के फलस्वरूप

Question Asked : [RRB Bhubaneshwar GG Exam 2005]

Answer : बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप

नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO2) तथा SO2 का उत्पादन कोयला (उद्योगों में) तथा पेट्रोलियम (ऑटोमोबाइल में) के जलने से होता है। आसमान में प्रकाश होने से NO2 का प्राकृतिक रूप से उत्पादन होता है। ये गैसें हवा में अति प्रतिक्रियात्मक होती हैं। ये शीघ्र ही सल्फ्यूरिक अम्ल या नाइट्रोजन में ऑक्सीकृत हो जाती है। ये आसानी से जल में घुलनशील होेते हैं तथा घुलकर धरती पर अम्ल वर्ष के रूप में आ जाते हैं। साधारणत: वर्षा का जल थोड़ा अम्लीय होता हैं। (pH 5.6-6.5) क्योंकि जल तथा CO2 वायु में मिलकर कमजोर अम्ल का निर्माण करते हैं। अम्ल वर्षा का pH 5.6 से भी कम हो सकता है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aml Varsha Kyo Hoti Hai