Explanation : अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी प्रमुख गैस सल्फर डाईऑक्साइड (SO
2) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) है। अम्लीय वर्षा सल्फर डाईऑक्साइड (SO
2) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) के उत्सर्जन के कारण होती है जो वायुमंडल में पानी के अणुओं के साथ प्रतिक्रिया करके अम्ल उत्पन्न करते हैं। अम्ल वर्षा (acid rain) का वास्तविक अर्थ उस वर्षा, हिम, ओला और कुहरा से है जिसमें कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO
2) के अतिरिक्त सल्फर डाइऑक्साइड (SO
2) तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) घुले हों, जिनसे तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (H
2SO
4) तथा नाइट्रिक अम्ल (HNO
3) बनते हैं. किन्तु व्यापक दृष्टि से पौधों तथा इमारतों द्वारा SO
2 तथा NOx का absorption भी इसमें सम्मिलित कर लिया जाता है।
सामान्य विज्ञान General Science GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
....अगला सवाल पढ़े