Explanation : आमलकी एकादशी वर्ष 2023 में 3 मार्च दिन रविवार को है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। आमलकी यानी आंवला को शास्त्रों में उसी प्रकार श्रेष्ठ स्थान प्राप्त है जैसा नदियों में गंगा को प्राप्त है और देवों में भगवान विष्णु को। विष्णु जी ने जब सृष्टि की रचना के लिए ब्रह्मा को जन्म दिया उसी समय उन्होंने आंवले के वृक्ष को जन्म दिया। आंवले को भगवान विष्णु ने आदि वृक्ष के रूप में प्रतिष्ठित किया है। इसके हर अंग में ईश्वर का स्थान माना गया है। भगवान विष्णु ने कहा है जो प्राणी स्वर्ग और मोक्ष प्राप्ति की कामना रखते हैं उनके लिए फाल्गुन शुक्ल पक्ष में जो पुष्य नक्षत्र में एकादशी आती है उस एकादशी का व्रत अत्यंत श्रेष्ठ है। इस एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है।
आमलकी एकादशी कब है?
आमलकी एकादशी मार्च 3, 2023, शुक्रवार
आमलकी एकादशी मार्च 20, 2024, बुधवार
आमलकी एकादशी मार्च 10, 2025, सोमवार
आमलकी एकादशी फरवरी 27, 2026, शुक्रवार
आमलकी एकादशी मार्च 18, 2027, बृहस्पतिवार
आमलकी एकादशी मार्च 7, 2028, मंगलवार
आमलकी एकादशी फरवरी 25, 2029, रविवार
आमलकी एकादशी मार्च 15, 2030, शुक्रवार
आमलकी एकादशी मार्च 4, 2031, मंगलवार
आमलकी एकादशी मार्च 22, 2032, सोमवार
आमलकी एकादशी मार्च 11, 2033, शुक्रवार
आमलकी एकादशी फरवरी 28, 2034, मंगलवार
....अगला सवाल पढ़े