अलबरूनी का पूरा नाम क्या था?

(A) अबू रैहान अहमद
(B) अबू अब्दुल्ला
(C) अली गुरशास्प
(D) अबु रेहान मुहम्मद बिन अहमद अलबरूनी

Answer : अबु रेहान मुहम्मद बिन अहमद अलबरूनी

Explanation : अलबरूनी का पूरा नाम अबु रेहान मुहम्मद बिन अहमद अलबरूनी (Abu Rayhann Muhammad ibn Ahmad Al-Biruni) था। उसका दूसरा नाम अबूरिहान है। वह महमूद गजनवी का समकालीन था। अल्बरुनी अरब लेखकों में सबसे प्रसिद्ध है। उसने संस्कृत भाषा सीखी और भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को पूर्ण रूप से जानने का प्रयत्न किया। उसने अपने ग्रंथ तहकीक-उल-हिन्द में भारत का बहुत तर्कसंगत और पूर्ण विवरण लिखा है। उसके वर्णन में धार्मिक पक्षपात बिल्कुल नहीं है। उसने बड़े धैर्य से भारतीय समाज और संस्कृति को जानने का प्रयत्न किया है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Al Biruni Ka Pura Naam Kya Tha