अकुम एवं तोड़ी किस प्रकार के वाद्य हैं?

(A) घन वाद्य
(B) तंतु वाद्य
(C) सुषिर व़ाद्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

Answer : सुषिर व़ाद्य

अकुम एवं तोड़ी सुषिर वाद्य यंत्र हैं। मूल साक्स होर्न बोस्टेल पद्धति ने वाद्ययन्त्रों को चार मुख्य समूहों में वर्गीकृत किया है धन वाद्य यह स्वयं के कंपन द्वारा ध्वनि उत्पन्न करते है जैसे – जायलोफोन, रैटल। अवनद्ध वाद्य यह एक झिल्ली के कंपन से ध्वनि उत्पन्न करते हैं जैसे – ड्रम। तत/तंतु वाद्य यह तार के कंपन से ध्वनि उत्पन्न करते हैं जैसे – पियानो या सेलो। सुषिर वाद्य यह हवा के खंडों से कंपन ध्वनि उत्पन्न करते है जैसे – पाइप आर्गन या नफीरी (ओबो)।
Tags : छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akum Evan Todi Kis Prakar Ke Vadya Hain