अक्षय तृतीया 2023 में 22 अप्रैल दिन शनिवार को है। हिंदू धर्म में वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। वर्ष में साढ़े तीन अक्षय मुहूर्त है, उसमें प्रमुख स्थान अक्षय तृतीया का है। यह हैं- चैत्र शुक्ल गुड़ी पड़वा, वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया, आश्विन शुक्ल विजयादशमी तथा दीपावली की पड़वा का आधा दिन। हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका अक्षय (जो कभी खत्म) फल मिलता है। इसीलिए मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं। आपको बता दे कि भगवान विष्णु के 24 अवतारों में भगवान परशुराम, नर-नारायण एवं हयग्रीव आदि तीन अवतार अक्षय तृतीया के दिन ही धरा पर आए थे। वही बद्रीनारायण के पट भी अक्षय तृतीया को खुलते हैं और वृंदावन के बांके बिहारी के चरण दर्शन केवल अक्षय तृतीया को होते हैं।
अक्षय तृतीया कब है?
अक्षय तृतीया अप्रैल 22, 2023, शनिवार
अक्षय तृतीया मई 10, 2024, शुक्रवार
अक्षय तृतीया अप्रैल 30, 2025, बुधवार
अक्षय तृतीया अप्रैल 19, 2026, रविवार
अक्षय तृतीया मई 9, 2027, रविवार
अक्षय तृतीया अप्रैल 27, 2028, गुरुवार
अक्षय तृतीया मई 16, 2029, बुधवार
अक्षय तृतीया मई 5, 2030, रविवार
अक्षय तृतीया अप्रैल 24, 2031, गुरुवार
अक्षय तृतीया मई 12, 2032, बुधवार
....अगला सवाल पढ़े