अखरोट (Akhrot) का तत्सम शब्द क्या है?

(A) अक्षवाट
(B) अक्षोट
(B) पाहन
(C)पटल

Question Asked : UP UDA Spl. Main 2010

Answer : अक्षोट

अखरोट (Akhrot) का तत्सम शब्द अक्षोट है। तत्सम शब्द तत+सम से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है – उसके समान। अर्थात् जो शब्द संस्कृत भाषा से हिन्दी में आए हैं और ज्यों के त्यों प्रयुक्त होते हैं, तत्सम शब्द कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में संस्कृत के वे शब्द जो हिन्दी में यथावत् ले लिए गये हैं, तत्सम शब्द कहलाते हैं।
Tags : तद्भव-तत्सम शब्द सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akhrot Ka Tatsam Shabd Kya Hai 2