अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन कौन करता है?

(A) संविधान में संशोधन से
(B) कार्यपालक आदेश द्वारा
(C) संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके
(D) कानून द्वारा

Question Asked : [SSC मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2011]

Answer : संविधान की धारा 312 के अंतर्गत संकल्प पारित करके

किसी भी अखिल भारतीय सेवा का प्रारंभ राज्य सभा द्वारा किया जा सकता है। संविधान के अनुच्छेद 312 के अनुसार, यदि राज्य सभा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों से कम से कम दो तिहाई सदस्यों के संकल्प से यह घोषित करे कि राष्ट्रीय हित में अखिल भारतीय सेवा का सृजन आवश्यक है तो संसद, विधि द्वारा संघ और राज्य के लिए सम्मिलित एक या अधिक अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन के लिए उपबंध कर सकती है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akhil Bhartiya Sewaon Ka Srijan Kaun Karta Hai