अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई?

(A) अप्रैल 1756
(B) अप्रैल 1936
(C) अप्रैल 1456
(D) अप्रैल 1346

Answer : अप्रैल 1936

अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना अप्रैल 1936 में लखनऊ में हुई थी। वह सभी प्रांतीय किसान सभाओं को मिलाकर एक संयुक्त सभा बनाई गई थी। इसी समय इसका अधिवेशन हुआ। जिसके अध्यक्ष स्वामी सहजानन्द तथा एन जी रंगा महासचिव बनाए गए थे। 1 सितंबर, 1936 को किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया। फैजपुर में कांग्रेस अधिवेशन (1937) के समानान्तर होने वाले अखिल भारतीय किसान आंदोलन की अध्यक्षता श्री एन जी रंगा ने की थी। इस अधिवेशन को जवाहरलाल नेहरू ने संबोधित किया था। सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य नेता थे – राममनोहर लोहिया, सोहन सिंह जोश, इन्दुलाल याज्ञनिक, जयप्रकाश नारायण, आचार्य नरेन्द्र देव तथा कमल सरकार। प्रथम भारतीय किसान स्कूल की स्थापना एन जी रंगा ने नेदिबोलु (आंध्र प्रदेश) में वर्ष 1938 में की थी। अखिल भारतीय किसान सभा के घोषणा-पत्र में निम्नलिखित बातें शामिल थीं – आर्थिक शोषण से किसानों की मुक्ति, भू-राजस्व तथा लगान में 50% की कटौती, ऋण स्थगन सामान्ती वसूलों की समाप्ति, काश्तकारों के लिए काश्तकारी अवधि की सुरक्षा, श्रमिकों के लिए निर्वाह मजदूरी और किसान सभाओं को मान्यता आदि। किसान सभा की अन्य मांगे और भी सुधारवादी थीं अर्थात् जमींदारी की समाप्ति, साहूकारों को लाइसेंस देना, खेतिहर मजदूरों के न्यूनतम वेतन का निर्धारण, वाणिज्यिक फसलों के लिए उचित मूल्य आदि।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akhil Bhartiya Kisan Sabha Ki Sthapna Kab Hui