अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कौन है?
September 2, 2022
, updated on September 3, 2022
(A) बाइचुंग भूटिया
(B) प्रफुल्ल पटेल
(C) एनए हारिस
(D) कल्याण चौबे
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019
Explanation : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे है। एआईएफएफ के 85 साल के इतिहास में 2 सितंबर 2022 को पहली बार कल्याण चौबे के रूप में पहला ऐसा अध्यक्ष मिला जो पूर्व में खिलाड़ी रह चुका है। चौबे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को हराया था। भूटिया को सिर्फ एक वोट मोहन बागान का मिला जबकि ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर 45 वर्षीय चौबे ने 33-1 से जीत दर्ज की। सिक्किम के रहने वाले 45 वर्षीय भूटिया का नामांकन पत्र भरते समय उनके राज्य संघ का प्रतिनिधि भी प्रस्तावक या अनुमोदक नहीं बना था।
कभी सीनियर टीम में नहीं खेले पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णनगर सीट से हारने वाले भाजपा के चौबे कभी भारतीय सीनियर टीम से नहीं खेले पर कुछ अवसरों पर टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आयु वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था। वह बागान और ईस्ट बंगाल के लिए खेले हैं। भूटिया और चौबे एक समय ईस्ट बंगाल में साथ थे। वही, कर्नाटक फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एनए हारिस ने उपाध्यक्ष के एकमात्र पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने राजस्थान के मानवेंद्र सिंह को हराया। अरुणाचल के किपा अजय ने आंध्र के गोपालकृष्णा कोसाराजू को हरा कोषाध्यक्ष पद हासिल किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी खेल करेंट अफेयर्स
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.