अकबर ने जिस मनसबदारी प्रणाली को लागू किया वह किस देश में प्रचलित प्रणाली से उधार ली गयी थी?

(A) अफगानिस्तान
(B) तुर्की
(C) मंगालिया
(D) फारस

Question Asked : [Jharkhand PSC (Pre) GS Ist 2006]

Answer : मंगालिया

अकबर (1556 से 1605 ई.) द्वारा लागू की गई सैन्य व्यवस्था को 'मनसबदारी' के नाम से जाना जाता है। अकबर द्वारा प्रारंभ की गई इस मनसबदारी व्यवस्था में उन व्यक्तियों को सम्राट द्वारा एक पद प्रदान किया जाता था, जो शाही सेना में होते थे। दिए जाने वाले पद को 'मनसब' एवं इसे ग्रहण करने वाले को मनसबदार कहा जाता था। अकबर द्वारा लागू की गई मनसबदारी व्यवस्था मंगोल नेता चंगेज खां की 'दशमलव प्रणाली' से उधार ली गई थी। मनसबदारी व्यवस्था में 'जात' से व्यक्ति के वेतन और प्रतिष्ठा का तथा 'सवार' पद से घुड़सवार दस्तों की संख्या का ज्ञान होता था। मनसबदारों को वेतन नकद एवं जागीर दोनों रूपों में दिया जाता था। जहांगीर के समय सवार पद में 'दुअस्पा' तथा 'सिंह अस्पा' की व्यवस्था की गई।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akbar Ne Jis Mansabdari Pranali Ko Lagu Kiya Vah Kis Desh Mein Prachalit Pranali Se Udhar Le Gayi Thi