अजमेर जिले का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 6955 वर्ग किलोमीटर
(B) 5037 वर्ग किलोमीटर
(C) 8481 वर्ग किलोमीटर
(D) 8380 वर्ग किलोमीटर

rajasthan

Answer : 8481 वर्ग किलोमीटर

Explanation : अजमेर जिले का क्षेत्रफल 8481 वर्ग किलोमीटर है। वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार इसकी जनसंख्या 2581933 है और जनसंख्या घनत्व 305 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर हैं। अजमेर जिला राजस्थान के लगभग मध्यभाग में है, इसके अक्षांस और देशांतर क्रमशः 26 डिग्री 44 मिनट उत्तर से 74 डिग्री 63 मिनट पूर्व तक है, समुद्रतल से अजमेर जी ऊंचाई 1575 मीटर है। अजमेर के प्राचीन नाम अजयमेरु था। बताया जाता है कि राजा अजयराज ने अजयमेरु नमक दुर्ग का निर्माण करवाया था, जिसके नाम पर भी इस नगर का नाम कारण हुआ। अजमेर जिले के उत्तर में नागौर जिला है, उत्तर – पूर्व में जयपुर जिला है, पूर्व की तरफ टोंक जिला है, दक्षिण में भीवर जिला है, दक्षिण पूर्व में राजसमंद जिला है और पश्चिम में पाली जिला है। बता दे कि क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है, यहां जिलों की संख्या 33 हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ आखिरी जिला घोषित किया गया था।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी राजस्थान भूगोल
Related Questions
Web Title : Ajmer Jile Ka Kshetrafal Kitna Hai