ऐसी कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं आती?

(A) टायर
(B) गुब्बारा
(C) दूध
(D) बादल

quiz

Answer : दूध

Explanation : ऐसी कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं आती–इसका सही जवाब है दूध। अधिकतर गर्मी में दूध फट जाता है, जिसके बाद साधारणतः हम पनीर बना लेते है। लेकिन कभी हम खुद ही पनीर बनाने के​ लिए दूध को फाटते है। पनीर बनाते वक्त हम दूध में नींबु का रस, साइट्रिक एसिड या विनेगर मिलाते हैं। प्रोटीन पानी के ऊपर तैरने लगता है और जब दूध एसीडिक हो जाता है, तब वह तैर नहीं पाता। दूध फटने के बाद एक साथ तैरने लगता है, क्योंकि एसीडिक हो जाने के बाद उन्हें सतह का संपर्क कम मिलता है। यही दूध फटने का सही तरीका है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : प्रतियोगी पऱीक्षाओं, इंटरव्यू व क्विज प्रोग्राम
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aisi Kaun Si Cheez Hai Jiske Fatne Par Aawaz Nahi Aati