ऐसा कौन सा पक्षी है जिसे रात में दिखता है?

(A) बत्तख
(B) चील
(C) उल्लू
(D) फाख्ता

bird

Answer : उल्लू

Explanation : ऐसा उल्लू पक्षी है जिसे रात में दिखता है। ये बहुत कम रोशनी में भी देख लेते हैं। इन्हें रात में उड़कर शिकार करने में परेशानी नहीं होती है। उल्लू रात के घने अंधेरे में इंसानो से 100 गुना बेहतर और 100 फीट दूर तक देख सकता है। उल्लू की आँख उसके पूरे वजन का 5% यानि बहुत बड़ी होती है, जिससे ये बहुत मात्रा में रोशनी एकत्र करता है जबकि दिन में सूरज की रोशनी के कारण इसकी आँख चौंधिया जाती हैं और ये देख नही पाता। उल्लू की आंखों की पुतलियों की फैलने की क्षमता हमसे अधिक होती है। इसलिए रात के समय हल्के से हल्का प्रकाश भी इनकी इन से हो कर पर्दे तक पहुंच जाता है। इसकी आंख का पर्दा लेंस से कुछ अधिक दूर होने से उस पर चित्र भी बड़ा बनता है। उल्लू को लक्ष्मी का वाहक माना जाता है, लेकिन फिर भी इसे कहीं शुभ तो कहीं अशुभ माना जाता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aisa Kaun Sa Pakshi Hai Jise Raat Mein Dikhta Hai