ऐसा कौन सा जानवर है जो आसमान नहीं देख सकता है?

(A) साँप
(B) सूअर
(C) मछली
(D) उकात पक्षी

aisa kaun sa janwar hai

Answer : सूअर

Explanation : ऐसा सूअर जानवर है जो आसमान नहीं देख सकता है। क्योंकि उसका चेहरा इस तरह बना होता है कि उसे आसमान नहीं दिखता है। अगर उसे आसमान देखना होगा, तो वह पानी में उसमें दर्शन कर सकता है। दरअसल वह अपनी गर्दन उठाकर आसमान नहीं देख पाता है। यदि वह जमीन पर लेट कर भी आसमान या सूर्य को देखने की कोशिश करें तो उसकी गर्दन की मांसपेशियों की वजह से वह नहीं देख पाएगा। सूअर जंगली और पालतू दोनों प्रकार के होते है। इनकी खाल बहुत मोटी होती है और शरीर पर थोड़े बहुत बाल होते है जो कि बहुत कड़े होते है। सूअर अपनी थूथन के सहारे भोजन खोजते है जिससे सहायता से यह भारी-भारी पत्थरों को आसानी से उलट देते हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aisa Kaun Sa Janwar Hai Jo Aasman Nahi Dekh Sakta Hai