अहमदाबाद के नजदीक मोटेरा में स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम
सरदार पटेल नेता के सम्मान में रखा गया है। जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता एक लाख दस हजार है। पहले यहां दर्शकों के बैठने की क्षमता 53 हजार थी। ये क्रिकेट स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस स्टेडियम को बनाने में 100 मिलियन यूए डॉलर (लगभग सात अरब रुपये से ज्यादा) लगे हैं। इस स्टेडियम में ना सिर्फ क्रिकेट के मैचों का आयोजन किया जाएगा बल्कि कई सारे अन्य खेल जैसे कि फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, एथलेटिक ट्रैक्स, स्क्वैश, बिलियर्ड्स, बैडमिंटन और स्वीमिंग जैसे खेलों की मेजबानी भी की जा सकेगी।
केबीसी 2020 के 12वें सीजन की शुरूआत के बाद यह
आठवां सवाल है। जो 16 मई की रात 9 बजे पूछा गया है। इसका जवाब आपको अगले दिन यानि 17 मई की रात 9 बजे से पहले देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए किसी भी सवाल के चार विकल्पों में से सही का जवाब देना होता है। यह सवाल 22 मई तक ही पूछे जायेगें। सही जवाब आप के लिए आप
SonlyLIV App या SMS–509093 किसी भी माध्यम का चुनाव कर सकते है। इसमें SMS भेजने या SonlyLIV App से रजिस्ट्रेशन कराने की संख्या पर कोई सीमा नहीं है। हालांकि, प्रत्येक कॉल फॉर इंट्री प्रश्न के लिए इंट्री के प्रत्येक मोड यानि जरिये के अनुसार प्रत्येक मोबाइल नंबर से पहली वैध इंट्री को ही मान्य किया जाएगा।
हिंदी में जानें : KBC 12 के रजिस्ट्रेशन से हॉट सीट तक पहुँचने के नियम
आपको बता दे कि कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में यह पहली बार होगा जब केबीसी शो के रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रतियोगियों के चुनाव तक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी। पहले सवालों के जवाबों के आधार पर उम्मीदवारों को चयन होगा और इसके बाद सामान्य ज्ञान की ऑनलाइन परीक्षा भी हो सकती है। इसके बाद जो इंटरव्यू होगा, वो भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से करवाया जाएगा। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 18 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने ग्यारह सीजन पूरे कर चुका है। केबीसी 12 की टैग लाइन है -
'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'।....अगला सवाल पढ़े