अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?

(A) सात बार
(B) पांच बार
(C) दस बार
(D) बारह बार

Answer : पांच

Explanation : अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर पांच बार आक्रमण किया था। उसने यह आक्रमण 1748 तथा 1767 ई. के बीच किये थे। 26 अप्रैल, 1748 को मुहम्मदशाह की मृत्यु के बाद अहमदशाह अब्दाली दिल्ली के सिंहासन पर बैठा। इसके शासनकाल में राजकीय काम-काज का नेतृत्व राजमाता ऊधमबाई (उपाधि : किबला-ए-आलम) कर रही थीं। उसने हिजड़ों के सरदार जावेद खां को नवाब बहादुर की उपाधि प्रदान की। उसने सफदरजंग को अपना वजीर तथा कमरुद्दीन के पुत्र मुइन-उल-मुल्क को पंजाब का सूबेदार बनाया। सफदरजंग ने जब जावेद खां की हत्या करवा दी, तब अहमदशाह ने इमाद-उल-मुल्क को वजीर बनाया। गाजीउद्दीन इमा-दुल-मुल्क ने मराठों के सहयोग से अहमदशाह को अपदस्थ कर उसकी आंखें निकलवाकर सलीमगढ़ की जेल में डाल दिया तथा अजीजुद्दीन को आलमगीर द्वितीय की उपाधि के साथ मुगल बादशाह बनाया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ahmad Shah Abdali Ne Bharat Par Kitni Baar Aakraman Kiya Tha