अग्निशमन यंत्र में कौन सी गैस होती है?

(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) मिथाइल आइसो सायनेट
(D) हीलियम​

Answer : कार्बन डाई ऑक्साइड गैस

Explanation : अग्निशमन यंत्र में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस होती है। यह एक आग बुझाने का सक्रिय अग्नि सुरक्षा उपकरण होता है जिसे आपातकालीन स्थिति मेंं छोटी आग लगने पर उसे नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। अग्निशामक यंत्र (fire extinguisher) बनाने में सल्फ्युरिक अम्ल तथा सोडियम कार्बोनेट या सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के मध्य अभिक्रिया को प्रयुक्त किया जाता है। एक सीलबन्द काँच की बोतल जो तनु सल्फ्युरिक अम्ल से भरी है, को सोडियम कार्बोनेट के जलीय विलयन के साथ भरे पात्रा के अन्दर रखा जाता है। आग लगने की स्थिति में, बाहर लगे प्लग (हुक) को किसी ठोस सतहपिर प्रहारित करके बोतल को तोड़ दिया जाता है। जिसके कारण सल्फ्युरिक अम्ल सोडियम कार्बोनेट के सम्पर्क में आ जाता है और इससे निर्मित CO2 गैस यानि कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर निकल का आग को बुझा देती है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Agnishamak Yantra Me Kaun Si Gas Hoti Hai