Explanation : अग्नि (Agni) का पर्यायवाची शब्द संस्कृत में अग्नि:, वैश्वानर:, वह्नि:, वीतिहोत्र:, धनञ्जय:, कृपीटयोनि:, जातवेदा:, ज्वलन:, तनूनपात्, बर्हि:, शुष्मा, कृष्णवर्त्मा, शोचिष्केश:, उषर्बुध:, आश्रयाश:, बृहभ्दानु:, कृशानु:, पावक:, अनल:, रोहिताश्व:, वायुसख:, शिखावान्, आशुशुक्षणि:, हिरण्यरेता:, हुतभुक्, दहन:, हव्यवाहन:, सप्तार्चि:, दमुना:, शुक्र:, चित्रभानु:, विभावसु:, शुचि: आदि हैं। पर्यायवाची अथवा समानार्थक शब्द उन शब्दों को कहते है जिनके अर्थों में समानता होती है। इन शब्दों के अर्थों में समानता होने पर भी ये एक दूसरे का स्थान नहीं ले सकते क्योंकि कहीं पर किसी शब्द का अर्थ उपयुक्त लगता है, तो कहीं पर किसी दूसरे शब्द का। प्रत्येक शब्द का प्रयोग विषय और संदर्भ को ध्यान में रखकर ही किया जाता है। संस्कृत के पर्यायवाची शब्द TET, UPPSC, PGT/GIC आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है और पूछे गये प्रश्न आगामी परीक्षाओं में दोहराये भी जाते रहे है।
....अगला सवाल पढ़े