Explanation : 'अग्निपथ' योजना में भर्ती होने की आयुसीमा 23 वर्ष है। केंद्र सरकार ने दो साल से कोरोना के कारण सेना भर्ती न होने से उम्र पार कर चुके युवाओं को राहत देते हुए भर्ती के लिए आयु 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है। हालांकि, युवाओं को अधिकतम आयु सेवा में दो साल छूट का यह फायदा केवल पहले साल में ही मिलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को ‘अग्निपथ’ योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत केंद्र सरकार इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल करेगी। योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। अग्निवीरों की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा। योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।
'अग्निपथ' योजना से संबंधित सवाल-जवाब
सवाल : इसमें अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित है।
जवाब : भविष्य में यह होगा।
जो युवा उद्यमी बनने के इच्छुक हैं, उन्हें वित्तीय पैकेज व बैंक लोन मिलेंगे
जो आगे पढ़ने के इच्छुक हैं, उन्हें 12वीं के समकक्ष प्रमाणपत्र देकर ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा
जो जॉब करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों व राज्य पुलिस में प्राथमिकता मिलेगी
कई अन्य सेक्टर भी इन अग्निवीरों के लिए खोले जाएंगे।
सवाल : अग्निपथ की वजह से युवाओं के लिए अवसर घटेंगे
जवाब : युवाओं के लिए सशस्त्र सैन्य बलों में जाने के अवसर बढ़ेंगे। आज सशस्त्र सेनाओं में जितनी संख्या है, अग्निवीरों की भर्ती इससे तीन गुना होगी।
सवाल : रेजिमेंटल निष्ठा पर असर पड़ेगा
जवाब : सरकार रेजिमेंटल प्रणाली में कोई बदलाव नहीं कर रही है। बल्कि यह प्रणाली और मजबूत बनेगी क्योंकि यहां श्रेष्ठ अग्निवीर चुनकर आएंगे, इससे सामंजस्य में और भी सुधार आएगा।
....अगला सवाल पढ़े