Explanation : एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में सैलरी इंडिया में शुरूआत 8 से 10 लाख सालाना होती है। लेकिन एक अच्छा अनुभव होने के बाद यह बढ़कर 10 लाख से करोड़ों में हो सकती है। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जिसमें नौकरी की काफी संभावनाएं हैं। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग उड्डयन, अंतरिक्ष अंवेषण और रक्षा प्रणालियों के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी के विकास और व्यापार में मददगार होती है। एयरोस्पेस इंजीनियर वाणिज्यिक एवं सैन्य विमान और उनके घटकों के साथ उपग्रहों व मिसाइलों के रखरखाव के अलावा उनके निर्माण, विकास, परीक्षण, संचालन में काम करने का अवसर हैं। एयरोस्पेस इंजीनियर (Aerospace Engineer) बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय में 12 कक्षा पास होना चाहिए। उसके बाद उसे ग्रेजुएट लेवल पे बीई/बी टेक (BE/B.tech) में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना होता है। इसके अलावा उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पे एम्ई/एमटेक (ME/M.Tech) यरोस्पेस इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते है।
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) की पढ़ाई पूरी करने के बाद उम्मीदवार राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एअरलाइन सर्विसेज जैसे-एअर इंडिया, इंडियन एअरलाइंस, हेलीकॉप्टर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और फ्लाइंग क्लब में नौकरी तलाश सकते हैं। इसके अतिरिक्त हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेट्रीज (एनएएल), इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन में भी अवसर तलाश सकती हैं।....अगला सवाल पढ़े
भारत में रोबोटिक्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 तक भारत में रोबोटिक्स बाजार 711.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्मीद है। यह करीब 6.25 फीसदी की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ रहा है और वर्ष 2027 तक इसके करीब 915.50 ...Read More
रोबोटिक्स (Robotics) एक ऑटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस है, जो कंप्यूटर प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की मदद से आपके द्वारा सौंपे गए कामों को पूरा करता है। यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें सेंसर्स कंट्रोल सिस्टम पावर सप्लाई और सॉफ्टवेयर आदि सभी चीजें होती है। ...Read More
लॉ (Law) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद तीन साल का एलएलबी कोर्स करना होगा। एलएलबी में एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती हैं वहीं कई यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर प्रवेश देती हैं। एल ...Read More
एंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) का मतलब उद्यमी या व्यवसायी से होता है। एक एंटरप्रेन्योर प्रॉफिट कमाने के उददेश्य से एक नए बिजनेस को व्यवस्थित और प्रबंधित करता है। एंटरप्रेन्योर को अक्सर मार्केट में अवसरों की पहचान करने तथा उनकी क्षमता और उन अवसरों को सफ ...Read More
एक क्वालीफाई आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर (Ayurvedic Doctor) बनने के लिए बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) कोर्स करना जरूरी है। इसमें आप नीट-यूजी परीक्षा के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स की कुल अवधि साढ़े पांच साल है जिसमें एक साल की इंटर्न ...Read More
यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए जहां आवेदकों की आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। वहीं लेक्चरर या सहायक प्रोफेसर बनने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो परीक्षा में शामिल होने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंक प्राप्त करना ...Read More
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट (UGC-NET) परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। जिसमें छात्र स्नातकोत्तर स्तर पर शामिल किसी भी विषय का स्वेच्छानुसार चयन कर सकते हैं। परीक्षा की अधिसूचना मार्च और सितंबर माह में जारी की जाती है, वहीं परी ...Read More
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा इस बार 21 फरवरी, 2023 से आरंभ होगी। इसकी परीक्षा अब ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक ही सत्र में आयोजित की जाती ...Read More
भारत में हेल्थकेयर सेक्टर में कभी भी मंदी का ज्यादा असर नहीं पड़ता है। हेल्थकेयर सेक्टर में नर्सिंग भी एक अभिन्न अंग है, जिसमें प्रशिक्षित विशेषज्ञों की मांग हमेशा बनी रहती है। यदि आप नर्सिंग के क्षेत्र में एक मान्यता प्राप्त डिग्री ले लें, तो सरकारी ...Read More
Explanation : भारत में मुख्यत चार एजेंसियां सरकारी बैंक में नौकरी (Government Bank me Job Kaise Paye) के लिए परीक्षा संचालित करती हैं - इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेेक्शन (आईबीपीएस), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( ...Read More
Web Title : Aerospace Engineering Salaries In India