आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहां स्थित है?

(A) श्रृंगेरी, द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग
(B) द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग, कांची
(C) जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी
(D) पुरी, श्रृंगेरी द्वारका, वाराणसी

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

Answer : जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी

आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार पीठ : बद्रीनाथ (उत्तरांचल) - ज्योतिष्पीठ पुरी (उड़ीसा) - गोवर्धनपीठ द्वारिका (गुजरात) - शारदापीठ मैसूर (कर्नाटक) - श्रृंगेरीपीठ कांची (तमिलनाडु) - कामकोटि पीठ (विवादस्पद) नोट - कुछ इतिहासकारों का मत है कि कामकोटि पीठ (कांची) की स्थापना आदि शंकराचार्य ने ही की परंतु यह मत विवादास्पद लगता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Adi Shankaracharya Dwara Sthapit Char Math Kahan Sthit Hai