अभियंता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 29 सितम्बर
(B) 12 अगस्त
(C) 12 नवम्बर
(D) 15 सितंबर

Answer : 15 सितंबर

अभियंता दिवस 15 सितंबर को मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान् अभियंता (इंजीनियर) और 'भारत रत्न' प्राप्त मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस होता है। आज भी मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में बड़े सम्मान के साथ स्मरण किया जाता है। भारत सरकार द्वारा 1968 ई. में डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जन्म तिथि को ‘अभियंता दिवस’ (Engineer's Day) घोषित किया गया था। बता दें कि इंजीनियर को हिंदी में अभियंता कहा जाता है। अभियंता (इंजीनियर) वह व्यक्ति है जिसे अभियाँत्रिकी की एक या एक से अधिक शाखाओं में प्रशिक्षण प्राप्त हो अथवा जो कि व्यावसायिक रूप से अभियाँत्रिकी सम्बन्धित कार्य कर रहा हो। कभी कभी इन्हें यंत्रवेत्ता भी कहा जाता है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Related Questions
Web Title : Abhiyanta Diwas Kab Manaya Jata Hai