Explanation : आँख शब्द
स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों है। शरीर के अवयवों के नाम पुल्लिंग होते है, जैसे- कान, मुँह, दाँत, ओठ, पाँव, हाथ, गाल, मस्तक, तालु, बाल, अँगूठा, मुक्का, नाख़ून, नथना, गट्टा इत्यादि। लेकिन इसमें कुछ शब्द अपवाद भी है, जैसे - कोहनी, कलाई, नाक, आँख, जीभ, ठोड़ी, खाल, बाँह, नस, हड्डी, इंद्रिय, काँख इत्यादि। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है।
....अगला सवाल पढ़े