Explanation : आहट प्रत्यय वाले शब्द – कड़वाहट, चिकनाहट, घबराहट, सरसराहट, गरमाहट, टकराहट, थरथराहट, जगमगाहट, चिरपिराहट, बिलबिलाहट, गुर्राहट, तड़फड़ाहट आदि। जिन प्रत्ययों के जुड़ने से संज्ञा या विशेषण शब्द भाव का बोध कराने लगते हैं, उन्हें भाववाचक तद्धिति कहते हैं। ये प्रत्यय है— आ, आइंद, आई आन, आयत, आवट, आस, आहट, औती, त, ती, पन, पा, स आदि जैसे – हट : आहट चिल्लाहट, घबराहट, बुलाहट, कुलबुलाहट, मुस्कराहट, सुगबुगाहट। बता दे कि प्रत्यय दो शब्दों प्रति + अय से मिलकर बना है। जिसका अर्थ होता है ‘साथ में, पर बाद में और 'अय' का अर्थ होता है ‘चलने वाला'। प्रत्यय दो प्रकार के होते है–1. कृदंत और 2. तद्धित।
....अगला सवाल पढ़े