आग का जला आग ही से अच्छा होता है का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) जाति स्वभाव नहीं छूटता। जातीय संस्कार जीवन भर रहते हैं
(B) अपराधी सदैव सशंकित रहता है
(C) कष्ट देने वाली वस्तु कष्ट का निवारण भी करती है।
(D) दो दलों को लड़ाने का प्रयत्न

Answer : कष्ट देने वाली वस्तु कष्ट का निवारण भी करती है।

Explanation : आग का जला आग ही से अच्छा होता है का अर्थ aag ka jala aag hi se achha hota hai है 'कष्ट देने वाली वस्तु कष्ट का निवारण भी करती है।' हिंदी लोकोक्ति आग का जला आग ही से अच्छा होता है का वाक्य में प्रयोग होगा – तुमने कटु वचन बोलकर उसका दिल दुखाया है। दु:खी होकर वह खाना पीना छोड़कर बैठा है। तुम्हारे ही मनाने पर वह मानेगा भी क्योंकि कहावत है आग का जला आग ही से अच्छा होता है। हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'आग का जला आग ही से अच्छा होता है' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aag Ka Jala Aag Hi Se Achha Hota Hai