आदिकाल को दूसरे किस नाम से जाना जाता है?

(A) वीरगाथा काल
(B) वीरकाल
(C) चारणकाल
(D) वीरकाल

Answer : आदिकाल

Explanation : आदिकाल को वीरगाथा काल, वीरकाल, चारणकाल, बीजवपनकाल और आरंभिक काल जैसे दूसरे नामों से भी जाना जाता है। हिंदी साहित्य का सर्वप्रथम काल 'आदिकाल' है। जिसकी अवधि संवत् 1050 से संवत् 1375 वि. मानी जाती है। इस काल का 'आदिकाल' नाम डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा दिया गया है, जिसे किसी न किसी रूप में सभी इतिहासकारों व विद्वानों ने स्वीकार किया है। संदेश रासक, पउम चरिउ, पाहुड़ दोहा, पृथ्वीराज रासो, परमालरासो जैसे प्रसिद्ध काव्य-ग्रंथों की रचना इसी काल में हुई। 'आदिकाल' ही ऐसा काल है, जिसे सर्वाधिक नामों से जाना जाता है। यथा – वीरगाथा काल (आचार्य रामचंद्र शुक्ल), वीरकाल (विश्वनाथ प्रसाद मिश्र), चारणकाल (डॉ. रामकुमार वर्मा), सिद्ध-सामंत युग (राहुल सांकृत्यायन), बीजवपनकाल (महावीर प्रसाद द्विवेदी), आरंभिक काल (मिश्र बंधु)।
Tags : हिंदी के प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aadikal Ko Dusre Kis Naam Se Jana Jata Hai