आधे अधूरे किस विधा की रचना है?

(A) नाटक
(B) एकांकी
(C) कहानी
(D) उपन्यास

Question Asked : उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक (SI) आॅनलाइन भर्ती परीक्षा 2017

Answer : नाटक

आधे-अधूरे मोहन राकेश द्वारा लिखित नाट्य रचना है, (1973) नाटक की विषय वस्तु का आधार आधुनिक परिवेश में मध्यवर्गीय जीवन पर आधारित नाटक है। इसमें तीन स्त्री पात्र हैं तथा पांच पुरुष पात्र इनमे से चार पुरुषों की भूमिका एक ही पुरुष पात्र निभाता है। यह पूर्णता की तलाश का नाटक है। मोहन राकेश हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और उपन्यासकार हैं। मोहन राकेश ने पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए किया था। उन्होंने जीवन यापन करने के लिए अध्यापन किया और कुछ वर्षो तक 'सारिका' के संपादक भी रहे। 'आषाढ़ का एक दिन','आधे अधूरे' और लहरों के राजहंस के उनकी प्रमुख रचना थी। उन्हें'संगीत नाटक अकादमी' से सम्मानित किया गया। उनका 3 जनवरी 1972 को नयी दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aadhe Adhoore Kis Vidha Ki Rachna Hai