1. ‘‘वर्ल्ड इकोनोमिक आउटलुक’’ रिर्पाट किस संस्था द्वारा जारी की जाती है?
- (A) एशियाई विकास बैंक
- (B) विश्व बैंक
- (C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
- (D) विश्व व्यापार संगठन
2. एसबीआई का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
- (A) 3 जुलाई
- (B) 4 जुलाई
- (C) 1 जुलाई
- (D) 2 जुलाई
3. कौन भारत में सभी प्रकार की खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए प्रमुख संस्था है?
- (A) आरबीआई
- (B) सेबी
- (C) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
- (D) वित्त मंत्रालय
4. वाणिज्यिक पत्र भारत में कब प्रारंभ किया गया था?
- (A) 1995
- (B) 1992
- (C) 1990
- (D) 1997
5. किस संस्था को आसान ऋण की खिड़की माना जाता है?
- (A) आईएमएफ
- (B) आईबीआरडी
- (C) आईडीए
- (D) आईएफसी
6. भारत में मुद्रास्फीति को किसके द्वारा मापा जाता है?
- (A) थोक मूल्य सूचकांक संख्या के
- (B) शहरी गैर मैनुअल श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के
- (C) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के
- (D) राष्ट्रीय आय अपस्फीतिक
7. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
- (A) योजना आयोग
- (B) राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन के द्वारा
- (C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन के द्वारा
- (D) वित्त आयोग के द्वारा
8. नाबार्ड की स्थापना किस योजना में की गई थी?
- (A) प्रथम योजना
- (B) तृतीय योजना
- (C) पंचम योजना
- (D) छठी योजना
9. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
- (A) 1 अप्रैल, 1949
- (B) 1 जनवरी, 1949
- (C) 1 सितम्बर, 1949
- (D) 1 दिसबंर, 1949
10. आरटीजीएस की न्यूनतम सीमा कितनी है?
- (A) 2 लाख
- (B) 3 लाख
- (C) 4 लाख
- (D) 6 लाख
11. करों में कौन सा मूल्य वृद्धि नहीं करता है?
- (A) सीआरआर
- (B) एसएलआर
- (C) सावधि जमा दर
- (D) रेपो दर
12. भारत में मौद्रिक नीति को कौन तैयार करता है?
- (A) योजना आयोग
- (B) वित्त मंत्रालय
- (C) आरबीआई
- (D) सेबी
13. सरकार को सभी स्त्रोतों से प्राप्त आय क्या कहलाती है?
- (A) सार्वजनिक व्यय
- (B) सार्वजनिक राजस्व
- (C) सार्वजनिक वित्त
- (D) A और B
14. बैंक द्वारा करेंसी चेस्ट में नकदी किस रूप रखी जाती है?
- (A) लाइसेंस धारक के रूप में
- (B) निक्षेपक के रूप में
- (C) एजेंट के रूप में
- (D) स्वामी के रूप में
15. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित हैं?
- (A) जेनेवा में
- (B) न्यूयार्क में
- (C) वाशिंगटन (डी.सी.) में
- (D) वियना में
16. कौन-सी मुद्रा ‘कागजी स्वर्ण’ के नाम से जानी जाती है?
- (A) यूरो
- (B) डॉलर
- (C) युआन
- (D) एस.डी.आर.
17. कागजी मुद्रा भारत में वर्ष कब शुरू की गई थी?
- (A) 1962
- (B) 1601
- (C) 1880
- (D) 1542
18. भारत के समेकित कोष से धन की निकासी के लिए किससे अधिकृत होना चाहिए?
- (A) केन्द्रीय वित्त मंत्री
- (B) भारत के प्रधानमंत्री
- (C) भारत के राष्ट्रपति
- (D) भारतीय संसद
19. किस वर्ष SMERA (लघु और मध्ययम उद्योगो की रेटिंग एजेन्सी) स्थापित की गयी थी?
- (A) 2002
- (B) 2005
- (C) 2008
- (D) 2001
20. नाबालिग लड़की का बचत खाता खोलने को बैंकिंग की भाषा में क्या कहा जायेगा?
- (A) खुदरा बैंकिंग
- (B) व्यापारिक बैंकिंग
- (C) संस्थागत बैंकिंग
- (D) सामाजिक बैंकिंग