Jharkhand GK Question in Hindi

1. झारखण्ड में किस जनजाति में संयुक्त परिवार को "भाई बन्द" कहां जाता हैं?

  • (A) गोण्ड
  • (B) सबर
  • (C) गोडाईत
  • (D) करमाली

2. झारखण्ड राज्य में निजी वनों को कब नियंत्रण में लाया गया?

  • (A) 1975 ई.
  • (B) 1967 ई.
  • (C) 1952 ई.
  • (D) 1985 ई.

3. झारखण्ड राज्य में रजरप्पा किस नदी पर स्थित हैं?

  • (A) कारो
  • (B) जोन्हो एवं रारू
  • (C) दामोदर एवं भेड़ा
  • (D) अजय

4. झारखण्ड धाम किस जिले में हैं?

  • (A) बोकारो
  • (B) गिरिडीह
  • (C) हजारीबाग
  • (D) दुमका

5. झारखंड में मिट्टी के कितने प्रकार हैं?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 3
  • (D) 2

6. झारखंड किस राज्य से कटकर बना हैं?

  • (A) बिहार
  • (B) उड़ीसा
  • (C) बंगाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित हैं?

  • (A) कोनार
  • (B) स्वर्ण रेखा
  • (C) दामोदर
  • (D) बराकर

8. झारखण्ड राज्य में राजमहल ट्रैप कहां स्थित हैं?

  • (A) उत्तरी भाग में
  • (B) उत्तर-पूर्वी भाग में
  • (C) उत्तरी-पश्चिम भाग में
  • (D) दक्षिणी-पूर्वी भाग में

9. झारखंड टूरिस्ट होम स्टे स्कीम की शुरुआत कब हुई थी?

  • (A) 2005
  • (B) 2008
  • (C) 2009
  • (D) 2011

10. झारखंड में कितने जिले हैं?

  • (A) 20
  • (B) 23
  • (C) 24
  • (D) 26

11. झारखण्ड के किस क्षेत्र को खनिज भण्डार कहां जाता हैं?

  • (A) ओडीशा
  • (B) दामोदर घाटी
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) बेल्लारी

12. झारखण्ड राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थान कहां हैं?

  • (A) पारसनाथ में
  • (B) नेतरहाट में
  • (C) जमशेदपुर में
  • (D) हजारीबाग में

13. 1857 ई. के विद्रोह के समय रामगढ़ बटालियन का मुख्यालय कहां था?

  • (A) हजारीबाग
  • (B) धनबाद
  • (C) रांची
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. 1767 ई. में फरग्यूसन को झारखण्ड में कहां की जमींदारी मिली थी?

  • (A) खुण्टी
  • (B) पलामू
  • (C) मानभूम
  • (D) सिंहभूम

15. झारखण्ड में कुल कितने प्रखण्ड हैं?

  • (A) 342
  • (B) 653
  • (C) 259
  • (D) 657

16. झारखण्ड का सबसे कन लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा हैं?

  • (A) धनबाद
  • (B) जामताड़ा
  • (C) लातेहार
  • (D) कोडरमा

17. बिरहोर जनजाति के लोग मुख्य रूप से कहां निवास करते हैं?

  • (A) मानभूम क्षेत्र में
  • (B) बड़काकाना क्षेत्र में
  • (C) कोल्हान क्षेत्र में
  • (D) कैमूर के पहाड़ों पर

18. झारखण्ड की किस नदी से देवघर में पाषाणयुगीन औजार प्राप्त हुए हैं?

  • (A) ताप्ति
  • (B) कोलाजार
  • (C) कावेरी
  • (D) नर्मदा

19. झारखण्ड में बेतला नेश्जनल पार्क की स्थापना कब हुई थी?

  • (A) 1986
  • (B) 1987
  • (C) 1990
  • (D) 1988

20. झारखण्ड राज्य का सबसे बड़ा उद्यान कौन-सा हैं?

  • (A) कोडरमा अभ्यारण्य
  • (B) पलामू अभ्यारण्य
  • (C) दालमा अभ्यारण्य
  • (D) तोंपचाची अभ्यारण्य

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted