मैथिलीशरण गुप्त का जन्म कहां हुआ था?

Where was the birthplace of Maithili Sharan Gupt

(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) झांसी
(D) उत्राव

Question Asked : Uttar Pradesh Police Exam 2018

Answer : चिरगाँव, झाँसी, उत्तर प्रदेश

मैथिलीशरण गुप्त का जन्म 3 अगस्त 1886 को चिरगाँव, झाँसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। मैथिलीशरण गुप्त के पिता का नाम 'सेठ रामचरण' और माता का नाम 'श्रीमती काशीबाई' था। पिता रामचरण निष्ठावान राम भक्त थे। इनके पिता 'कनकलता' उप नाम से कविता किया करते थे। मैथिलीशरण गुप्त की रचनायें हैं; महाकाव्य: साकेत; खंड काव्य-कविता संग्रह: जयद्रथ-वध, भारत-भारती, पंचवटी, यशोधरा, द्वापर, सिद्धराज, नहुष, अंजलि और अर्घ्य, अजित, अर्जन और विसर्जन, काबा और कर्बला, किसान, कुणाल गीत, पत्रावली, स्वदेश संगीत, गुरु तेग बहादुर, गुरुकुल, जय भारत, झंकार, पृथ्वीपुत्र, मेघनाद वध; नाटक: रंग में भंग, राजा-प्रजा, वन वैभव, विकट भट, विरहिणी व्रजांगना, वैतालिक, शक्ति, सैरन्ध्री, हिडिम्बा, हिन्दू; अनूदित: मेघनाथ वध, वीरांगना, स्वप्न वासवदत्ता, रत्नावली, रूबाइयात उमर खय्याम।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maithili Sharan Gupt Ka Janm Kaha Hua Tha