दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे पुल कौन सा है?

Which is the longest railway bridge in the world

(A) डैन्यांग-कुनशान ग्रैंड पुल
(B) वेम्बनाद रेल पुल
(C) डिबांग नदी पुल
(D) हांगकांग-झुहाई-मकाऊ पुल

think

Answer : हांगकांग-झुहाई-मकाऊ पुल (Hong Kong-Zuhai-Macau Bridge)

दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे पुल हांगकांग-झुहाई-मकाऊ पुल (Hong Kong-Zuhai-Macau Bridge) है। समुद्र पर विश्व के सबसे लम्बे पुल का निर्माण चीन ने किया है, हांगकांग व मकाऊ को चीन की मुख्य भूति के झुहाई (Zuhai) शहर से जोड़ने वाले इस पुल की लम्बाई 55 किमी है, 20 अरब डॉलर (रु 1.33 लाख करोड़) से अधिक लागत से इस पुल का निर्माण नौ वर्ष में पूरा हुआ है, 4,20,000 टन स्टील का इस्तेमाल इसके निर्माण में किया गया है, 55 किमी लम्बे इस पुल का 6.7 किसी भाग पानी के भीतर सुरंग से भी गुजरता है, इस पुल का उद्घाटन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अक्टू​बर 2018 में किया, हांगकांग-झुहाई-मकाऊ पुल (Hong Kong-Zuhai-Macau Bridge) के चालू होने से चीन के झुहाई शहर से हांगकांग की यात्रा का समय 3 घण्टे से घटकर 30 मिनट रह गया है, इससे चीन के विदेश व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ka Sabse Bada Railway Pul Kaun Sa Hai