वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) का गठन कब हुआ था?

(A) 1 जनवरी, 2022 को
(B) 1 अप्रैल, 2022 को
(C) 1 जुलाई, 2022
(D) 1 जून, 2022 को

Answer : 1 जुलाई, 2022 को

Explanation : वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FISB) का गठन 1 जुलाई, 2022 को हुआ था। यह संस्था वित्तीय संस्थाओं के पूर्णकालिक निदेशकों (WTDs) तथा नॉन-एग्जक्यूटिव चेयरपर्संस (NECs) की नियुक्ति के लिए भारत सरकार को सुझाव देती है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) एवं वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के चयन के लिए गठित BBB को कुछ संशोधनों के साथ FSIB में तब्दील कर दिया है। अब सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के महाप्रबंधकों एवं निदेशकों के चयन का दायित्व भी नवगठित FSIB को दे दिया गया है। मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (ACC) ने बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) के स्थान पर FSIB की स्थापना के लिए एक सरकारी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। नए ढांचे का प्रस्ताव वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा किया गया था। FSIB द्वारा पहली नियुक्ति के रूप में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) के प्रबंध निदेशक के रूप में जी. राजकिरण राय की नियुक्ति की सिफारिश की गई है।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FISB) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रमुखों का चयन करेगा। FSIB के पास दिशा-निर्देश जारी करने और राज्य द्वारा संचालित गैर-जीवन बीमा कंपनियों, सामान्य बीमा कर्ताओं और वित्तीय संस्थानों के महाप्रबंधकों तथा निदेशकों का चयन करने का अधिकार होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) सार्वजनिक क्षेत्र के बीमाकर्ताओं (पब्लिक सेक्टर इन्श्योरर (PSI)) तथा वित्तीय संस्थानों (फाइनेंशि्यल इंस्टीट्यूशन (FI)) में निदेशकों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें करने हेतु FSIB की स्थापना एकल इकाई के रूप में की गई है।
Useful for : IBPS, SSC CGL, SSC CHSL or SSC MTS
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vittiya Seva Sansthan Bureau Ka Gathan Kab Hua Tha