स्वर्ण नगरी हॉल किस जैन मंदिर का भाग है?

(A) नसियां मंदिर, अजमेर
(B) रणकपुर मंदिर, रणकपुर
(C) दिलवाड़ा मंदिर, आबू
(D) नाकोड़ा मंदिर, बाड़मेर

Question Asked : ISI Exam, 2016

Answer : नसियां मंदिर, अजमेर

Explanation : स्वर्ण नगरी हॉल जैन मंदिर नसियां मंदिर, अजमेर का भाग है। इस मंदिर में भगवान आदिनाथ (ऋषभदेव) के केवल ज्ञान प्राप्ति पर स्वर्णनगरी हॉल में समवोसरण की रचना की गई है जिसमें सोने का प्रयोग किया गया है। स्व. सेठ मूलचंद जी सोनी द्वारा सोनी जी नसियां (लाल मंदिर) का निर्माण 1864 में प्रारंभ किया गया। यह 1865 में उनके पुत्र स्व. सेठ टीकमचंद सोनी के समय बनकर तैयार हुआ। यह जैन संप्रदाय का प्रसिद्ध मंदिर है। इसमें प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ भगवान की मूर्ति एवं समवशरण की रचना दर्शनीय है। इसमें स्वर्ण नगरी हॉल में स्वर्ण का काम बहुत सुंदर है। इसे 'सिद्धकूट चैत्यालय' भी कहा जाता है।
Tags : राजस्थान के मंदिर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swarna Nagari Hall Is Jain Mandir Ka Bhag Hai