गांजा/भांग की खेती को वैध बनाने वाला पहला एशियाई देश कौन बना है?

(A) साइप्रस
(B) थाईलैंड
(C) चीन
(D) मॉल्डोवा

Answer : थाईलैंड

Explanation : गांजा/भांग को रखना और खेती करना वैध बनाने वाला पहला एशियाई देश थाईलैंड बना है। यहां अब गांजा/भांग/मारिजुआना रखना और उसकी खेती करना अपराध की श्रेणी में नहीं माना जाएगा क्योंकि हाल ही में वहां की सरकार ने इसे वैध घोषित कर दिया है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर धूम्रपान के रूप में इसका उपयोग अभी भी वर्जित है। दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित थाईलैंड, जो कि मादक पदार्थों/ड्रग्स से संबंधित सख्त कानूनों के लिये जाना जाता है, अब इस प्रकार का कदम उठाने वाला एशिया का पहला देश बन गया है। वर्ष भर उष्णकटिबंधीय जलवायु वाले थाईलैंड का भांग/गांजा/कैनबिस के साथ एक लंबा इतिहास रहा है, जिसे स्थानीय लोग आमतौर पर पारंपरिक औषधियों के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

सरकार के इस कदम का उद्देश्य कैनबिस के व्युत्पन्नों विशेष रूप से हल्के यौगिक CBD (Cannabidiol) का उपयोग कर स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े बाज़ार के एक बड़े हिस्से पर अपने पड़ोसी देशों की तुलना में अधिक आकर्षक स्थिति प्राप्त करना है। साथ ही एक अन्य उद्देश्य विश्व की कुछ सबसे अधिक भीड़भाड़ वाली जेलों से भीड़ को कम करना है। गांजा/भांग/मारिजुआना मारिजुआना कैनबिस के पौधे से प्राप्त मनःप्रभावी/साइकोएक्टिव औषधि है जिसका उपयोग चिकित्सा, मनोरंजक और धार्मिक उद्देश्यों के लिये किया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ganja Bhang Ki Kheti Ko Vaidh Banane Wala Pahla Asian Desh Kaun Bana Hai