एक सींग वाले गैंडा का प्राकृतिक आवास कहां है?

(A) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(B) सुंदरबन
(C) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

Question Asked : Uttarakhand APO Exam 2021

Answer : काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

Explanation : एक सींग वाले गैंडा का प्राकृतिक आवास काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान है। एशिया में राइनो की तीन प्रजातियाँ पाई जाती हैं- एक-सींग वाला गैंडा, जावा और सुमात्रन। भारत में केवल एक-सींग वाला गेंडा पाया जाता है। एक-सींग वाला गैंडा (भारतीय गैंडा) राइनो प्रजाति में सबसे बड़ा है। इस गैंडे की पहचान एकल काले सींग और त्वचा के सिलवटों के साथ भूरे-भूरे रंग से होती है। ये मुख्य रूप से घास, पत्तियों, झाड़ियों और पेड़ों की शाखाओं, फल तथा जलीय पौधे की चराई (Graze) करते हैं। यह प्रजाति इंडो-नेपाल तराई क्षेत्र, उत्तरी पश्चिम बंगाल और असम तक सीमित है। भारत में गैंडे मुख्य रूप से असम, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं। असम में चार संरक्षित क्षेत्रों (पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, राजीव गांधी ओरंग नेशनल पार्क, काजीरंगा नेशनल पार्क और मानस राष्ट्रीय उद्यान) में 2,640 गैंडे हैं। इनमें से लगभग 2,400 गैंडे काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व (Kaziranga National Park and Tiger Reserve) में हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Sing Vale Gainda Ka Prakritik Awas Kahan Hai