जल प्रदूषण के प्रमुख स्रोत क्या है?

(A) Fossil fuels/जीवाश्म ईधन
(B) Burning of wood/लकड़ी जलाना
(C) Biogas/बायोगैस
(D) Cow dung cakes/गाय का गोबर

Answer : जीवाश्म ईधन

Explanation : जल प्रदूषण के प्रमुख स्रोत जीवाश्म ईधन (Fossil fuels) है। यह रसायनों, सूक्ष्म पदार्थ या जैविक पदार्थ के वातावरण में, मानव की भूमिका है, जो मानव को या जीव जंतुओ को या पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। मोटर साइकिल (बाइक), औद्योगिक प्रक्रिया, कचरे को जलाना आदि के द्वारा निकलने वाला धुआं और प्रदूषित गैसें वायु प्रदूषण में अपना योगदान देती हैं। कुछ प्राकृतिक गैसें आदि वायु प्रदूषण के श्रोत है।

जल प्रदूषण चार प्रकार का होता है–
1. भौतिक जल प्रदूषण: भौतिक जल प्रदूषण से जल की गंध, स्वाद एवं ऊष्मीय गुणों में परिवर्तन हो जाता है।
2. रासायनिक जल प्रदूषण: रासायनिक जल प्रदूषण जल में विभिन्न उद्योगों एवं अन्य स्रोतों से मिलने वाले रासायनिक पदार्थों के कारण होता है।
3. शरीर क्रियात्मक जल प्रदूषण: जब जल के गुणों में इस तरह का परिवर्तन हो जाए कि उस जल के उपयोग से मानव की क्रिया-विधि हानिकारक रूप से प्रभावित होती हो तो उसे शरीर क्रियात्मक जल प्रदूषण कहा जाता है।
4. जैविक जल प्रदूषण: जल में विभिन्न रोगजनक जीवों के प्रवेश के कारण प्रदूषित जल को जैविक जल प्रदूषण कहा जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jal Pradushan Ke Pramukh Srot Kya Hai