किसे 1717 ई. में चुंगी अदा करने में छूट दे दी गई थी?

(A) Dutches/डच
(B) British/अंग्रेज
(C) French/फ्रांसीसी
(D) Portuguese/पुर्तगाल

Answer : अंग्रेज

Explanation : अंग्रेजों को 1717 ई. में चुंगी अदा करने में छूट दे दी गई थी। क्योंकि अंग्रेज व्यापारिक दृष्टि से ज्यादा कूटनीतिज्ञ थे। उन्होंने बंगाल में अपनी शक्ति को बढ़ाने के लिये 1717 ई. में मुगल सम्राट फर्रुखसियर से एक शाही फरमान प्राप्त किया जिसके अनुसार वे 3000 रुपये वार्षिक देकर बिना कोई अतिरिक्त चंगी दिये हुए बंगाल में व्यापार कर सकते थे। अंग्रेजी कम्पनी को 38 गांव खरीदने की अनुमति भी मिली। साथ ही इस फरमान द्वारा वे शाही मुद्रणालय का प्रयोग भी कर सकते थे। अंग्रेजों ने इसे बंगाल मे अंग्रेजी व्यापार का मैग्नाकार्टा बताया।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kise 1717 Mein Chungi Ada Karne Mein Chhut De Di Gayi Thi