डचो ने अपना पहला कारखाना कहाँ खोला था?

(A) मछलीपट्टनम
(B) सूरत
(C) कोचीन
(D) पटना

Answer : मछलीपट्टनम

Explanation : डचो ने अपना पहला कारखाना मछलीपट्टनम में 1605 ई. में खोला था। यहां से डच लोग नील का निर्यात करते थे। डचो ने जकार्ता जीतकर 1619 ई. में इसके खंडहरों पर बैटविया नामक नगर बसाया। भारत में डच फैक्ट्रियों की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि पुलीकट स्थित गेल्ड्रिया दुर्ग के अतिरिक्त सभी डच बस्तियों में कोई भी किलेबंदी नहीं थी। 1641 ई. में डचों ने मलक्का और 1658 ई. में सिलोन पर कब्जा कर लिया।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dacho Ne Apna Pahla Karkhana Kaha Khola Tha