भारत में व्यापार के लिए डच ने किन बंदरगाहों का उपयोग किया?

(A) Pulicat/पुलिकट
(B) Masulipatnam/मसुलीपट्टनम
(C) Nagapattinam/नागापत्तनम
(D) All of them/ये सभी

Answer : ये सभी

Explanation : भारत में व्यापार के लिए डच लोगों ने पुलिकट, मसुलीपट्टनम, नागापत्तनम आदि बंदरगाहों का उपयोग किया था। व्यापारिक स्वार्थ से प्रेरित होकर डच भी भारत आये। उन्होंने भारत में व्यापार के लिए सर्वप्रथम मसुलीपट्टनम (1605 ई.) पुलीकट (1610 ई.) सूरत (1616 ई.), भीमलीपत्तनम (1641), नागापत्तनम (1650 ई.) जैसे भारतीय बंदरगाहों का क्रमशः प्रयोग किया।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Vyapar Ke Liye Dacho Ne Kin Bandargaho Ka Upayog Kiya