किस मुगल शासक ने ‘आलमगीर द्वितीय’ की उपाधि धारण की?

(A) Azijuddin/अजीजुद्दीन
(B) Shah Alam/शाह आलम
(C) Rafi-du-Daulah/रफी-उद्-दौला
(D) Roshan Akhtar/रोशन अख्तर

Answer : अजीजुद्दीन

Explanation : मुगल शासक अजीजुद्दीन ने 'आलमगीर द्वितीय' की उपाधि धारण की थी। जहांदार शाह के द्वितीय पुत्र अजीजुद्दीन (Azijuddin) ने बादशाह बनने पर 'आलमगीर द्वितीय' की उपाधि धारण की। इसे वजीर इमाद-उल-मुल्क ने अहमदशाह के स्थान पर बादशाह की गद्दी पर बैठाया था। उसका शासन काल 1754 ई. से 1759 ई. तक था। उसका सारा जीवन जेल में बीता था, अतः उसे न तो युद्ध का अनुभव था और न शासन-प्रबंध का ही। वह इतिहास की पुस्तकें पढ़ने का शौकीन था। अपने 5 वर्ष के अल्प शासन काल में यह अपने वजीर इमाद-उल-मुल्क के हाथ का खिलौना बना रहा।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Mughal Shasak Ne Alamgir Dwitiya Ki Upadhi Dharan Ki