कौन जीभ पर फैली हुई होती हैं और भोजन में रसायनों से अभिक्रिया करती हैं?

(A) स्वाद कलिकाएं
(B) अवरोधिनियाँ (संवरणियाँ)
(C) दाँत
(D) त्वचा

Answer : स्वाद कलिकाएं

Explanation : स्वाद कलिकाएं जीभ पर फैली हुई होती हैं और भोजन में रसायनों से अभिक्रिया करती हैं। मुंह की जीभ एक इंद्री है जो हमें मुख्य रूप से चार प्रकार के स्वाद बताती है। यह पीछे की ओर चौड़ी और आगे की ओर पतली होती है। लाल रंग की यह जीभ मांसपेशियों की बनी होती है। इसकी ऊपरी सतह पर कुछ दानेदार उभार होते हैं, जिन्हें स्वाद कलिकाएं कहते हैं। ये स्वाद कलिकाएं कोशिकाओं से बनी है। जब हम, किसी वस्तु को खाते हैं तो इस वस्तु का स्वाद कैसा है इसका अनुभव हमें तभी होता है जब वह वस्तु लार के साथ घुलने के बाद जीभ पर फैलती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaun Jibh Par Feli Hui Hote Hai Aur Bhojan Me Rasayano Se Abhikriya Karti Hain