मरुस्थलीकरण के कारण क्या है?

(A) अतिचारण
(B) भूमि उपयोग में परिवर्तन
(C) नगरीकरण
(D) उपयुक्त सभी

Question Asked : Rajasthan Agri. State Officer Exam 2020

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : मरुस्थलीकरण के प्रमुख कारण हैं, पानी से कटाव जैसे सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपरी इलाकों के काफी बड़े क्षेत्र इससे प्रभावित हुए हैं। कटाव के कारण ज़मीन की सतह में कई तरह के बदलाव आते हैं और भू-क्षरण बढ़ता है हवा से मिट्टी का कटाव, हवा से मिट्टी के कटाव का सबसे बुरा असर थार के रेतीले टीलों और रेत की अन्य संरचनाओं पर पड़ा है। ट्रैक्टरों के जरिये गहरी जुताई, रेतीले पहाड़ी ढलानों में खेती, अधिक समय तक ज़मीन को खाली छोड़ने और अन्य परंपरागत कृषि प्रणालियों से रेत का प्रसार और जमीन के मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया तेज़ होती है। जमीन में पानी जमा होने और लवणता और क्षारता बढ़ जाने से भी, जैसे कच्छ और सौराष्ट्र के कछारी तटवर्ती इलाकों में बहुत अधिक मात्रा में भूमिगत जल निकालने से कई स्थानों पर समुद्र का खारा पानी जल स्रोतों में भर गया है विनों का कटाव मरुस्थल के प्रसार का अन्य प्रमुख कारण है। अल्प वर्षा एक प्राकृतिक कारण है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Marusthalikaran Ke Karan Kya Hai