आज़ोव सागर किससे जुड़ा हुआ है?

(A) काला सागर
(B) बाल्टिक सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) उत्तरी सागर

Question Asked : CDS- II Exam 2020

Answer : काला सागर

Explanation : आज़ोव सागर काला सागर से जुड़ा हुआ है। आजोव का सागर पूर्वी यूरोप का अंतर्देशीय समुद्र है, जिसका क्षेत्रफल है - 39 हजार वर्ग किमी। जलाशय अटलांटिक महासागर के बेसिन से संबंधित है। अजोव के सागर की गहराई औसत है, 10 मीटर तक भी नहीं पहुंचती है, अधिकतम लगभग 15 मीटर है। यह कर्च जलडमरुमध्य के माध्यम से काला सागर से जुड़ा है। यह एक ओर रूस, दूसरी ओर यूक्रेन, और तीसरी ओर क्रीमिया (यूक्रेन के अधीन क्षेत्र) से घिरा है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Azov Sagar Kisse Juda Hua Hai